लखनऊ। राजधानी लखनऊ (Lucknow) के गोमतीनगर इलाके में रविवार देर रात पुलिस और बांग्लादेशी गिरोह के साथ हुई मुठभेड़ (Police Encounter) में गैंग का सरगना हमजा ढेर हो गया. बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल के रास्ते उत्तर प्रदेश पहुंचकर यह गैंग लूट और डकैती जैसी वारदातों को अंजाम देता था. यह गैंग रेलवे ट्रैक के किनारे बने घरों को निशाना बनाता था.
हरियाणा में क्रिकेटर युवराज सिंह गिरफ्तार…..
यह गैंग रेलवे ट्रैक के किनारे बने घरों को निशाना बनाता था. त्यौहार और सर्दी के दिनों में यह गिरोह वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने पिछले हफ्ते ही बांग्लादेशी गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था. अब पुलिस गिरोह को पनाह देने वालों की तलाश में जुट गई है.