उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) के जिला हमीरपुर (Hamirpur) में द्वारचार के बाद जयमाला कार्यक्रम में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब सालियों ने मंडप में पाँच हज़ार रुपए बतौर नेग माँगे। जिसे इंकार करने पर दुल्हन ने बारात लौटा दी। शादी में हंगामा देख मामले की सूचना यूपी-112 को दी गई। पुलिस (police) ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी।
रविवार को दूल्हा बारात लेकर मायूस होकर अपने गाँव लौट गया है। हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र के बंडवा गाँव के विपिन की शादी जरिया थाना क्षेत्र के बौखरा गाँव में तय हुई थी। शनिवार रात इसकी बारात दुल्हन के घर पहुँची। जहाँ द्वारचार के बाद टीका की रस्म पूरी की गई।
बताते हैं कि शादी (marriage) के स्टेज में दूल्हा और दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई, तभी सालियों ने पाँच हज़ार रुपए नेग की रस्म के लिए डिमांड (demand) कर दी। इस पर दूल्हे ने पहले पाँच सौ रुपए नेग में दिए, लेकिन सालियों ने लेने से मना कर दिया। दुल्हन की दो बहनें नेग की डिमांड पर अड़ गईं। इसी बीच दूल्हा डेढ़ हज़ार रुपए नेग देने को राज़ी हो गया, लेकिन सालियों ने पाँच हज़ार रुपए से कम नेग लेने से साफ़ इंकार कर दिया।
इसी नेग को लेकर बात इतनी बिगड़ गई कि वहाँ शादी के मंडप में हंगामा शुरू हो गया। मामले की सूचना यूपी-112 को दी गई। जिस पर पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों पक्षों को सामने बैठाकर समझाने के प्रयास किए गए। दोनों ही पक्ष पुलिस के समझाने के बाद भी नहीं माने। आखिर में रविवार को बारात बिना दुल्हन के लौट गई।