ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

भारतीय सीमा के 400 मीटर अंदर घुसा नेपाल का विमान, खराब मौसम व लैंडिंग सिग्नल न मिलने के कारण आती हैं ऐसी समस्याएँ….

0

भारतीय सीमा (Indian border) में नेपाल के विमान के दाखिल होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नेपाल (Nepal) से सटे बिहार के महाराजगंज जिले के सोनौली कस्बे के ऊपर नेपाल का विमान काफी देर तक मंडराता रहा और थोड़ी देर वापस लौट गया। जानकारी के मुताबिक, नेपाल के भैरहवा गौतम बुद्ध एयरपोर्ट (Gautam Buddha Airport) पर लैंडिंग के दौरान वहाँ का एक विमान भारतीय सीमा में करीब 400 मीटर अंदर तक घुस आया। घटना शुक्रवार दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है।

हरियाणा में क्रिकेटर युवराज सिंह गिरफ्तार…..

तलाक नहीं दे पाया तो SI ने गर्भवती पत्नी को गाड़ी से कुचलवाया….

भैरहवा स्टेशन के सुपरिंटेंडेंट दर्शन धीमरे ने बताया कि खराब मौसम और लैंडिंग सिग्नल (landing signal) न मिलने से इस तरह की समस्या आती है। जब कभी उत्तर (North) दिशा में मौसम खराब होता है तो प्लेन को लैंडिंग के लिए दक्षिण (South) से आना होता है। विमान को सुरक्षित घुमाव के लिए भारतीय सीमा में जाना पड़ता है।

पुलिस और बांग्लादेशी गिरोह के बीच मुठभेड़….

Leave A Reply

Your email address will not be published.