मेरठ। सड़क पर हुए मामूली विवाद में शनिवार की देर शाम कार चालक ने मुंह से डिलिवरी बॉय (delivery boy) का कान काट लिया। बताया गया कि आरोपी मेरठ (Meerut) कॉलेज का अस्थायी कर्मचारी है। उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ़्तार (arrest) कर लिया है। फ़रार आरोपी की तलाश जारी है। शनिवार की देर शाम चिराग चिकारा और मुकेश यादव कार से वेस्टर्न कचहरी रोड पर जा रहे थे।
गाज़ियाबाद में डेंगू ने तोड़ा पिछले 6 साल का रिकॉर्ड, मरीजों की संख्या पहुँची 624 के पार…..
इसी दौरान उनकी टक्कर एक ई रिक्शा से हो गई। आरोप है कि कार सवार दोनों युवकों ने ई-रिक्शा चालक को पीटना शुरू कर दिया। उसी समय वहाँ से गुजर रहे ई-कॉमर्स कंपनी (E-commerce company) के डिलिवरी बॉय तुषार ने ई-रिक्शा चालक को युवकों से बचाने का प्रयास किया। ई-रिक्शा चालक मौका का लाभ उठा लेकर वहाँ से निकल गया।
जयमाला कार्यक्रम में बहन को पाँच हज़ार रुपए नेग न मिलने पर दुल्हन ने लौटा दी बारात….
इस पर चिराग और मुकेश ने तुषार को पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि इसी दौरान नशे में धुत चिराग ने अपने दाँतो से तुषार का कान काट लिया और मौके से फ़रार हो गया। मुकेश को लोगों ने पकड़ कर पुलिस (police) के हवाले कर दिया। इंस्पेक्टर रमेश चंद ने बताया कि मुकेश को गिरफ़्तार कर लिया गया है। चिराग की तलाश (search) की जा रही है।