ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

यूपी के रायबरेली में विषाक्त नमकीन खाने से तीन सगी बहनों की हुई मौत, एसडीएम ने जाँच के लिए भेजी टीम….

0

उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) के जिला रायबरेली (RaeBareli) में एक बेहद सनसनीखेज़ घटना सामने आई है, जिसमें तीन नाबालिग बहनों की मौत हो गई है। रायबरेली जिले में तीन नाबालिग बहनों की लाशें मिलीं, जिन्होंने लैय्या और नमकीन खाई थी। संदेह है कि विषाक्त नमकीन (toxic brine) खाने से इनकी मौत हुई है।

भारतीय सीमा के 400 मीटर अंदर घुसा नेपाल का विमान, खराब मौसम व लैंडिंग सिग्नल न मिलने के कारण आती हैं ऐसी समस्याएँ….

हरियाणा में क्रिकेटर युवराज सिंह गिरफ्तार…..

रायबरेली के एसडीएम (SDM) ने बताया कि इन खाद्य पदार्थों को जाँच के लिए भेज दिया गया है और जाँच के नतीजे आने के बाद ही असली कारणों का पता लगाया जा सकेगा। इसके बाद ही नाबालिग बहनों की मौत (death) की सही वजह पता चलेगी। हालांकि इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी है।

तलाक नहीं दे पाया तो SI ने गर्भवती पत्नी को गाड़ी से कुचलवाया….

लड़कियों का पोस्टमार्टम (autopsy) भी कराया जाएगा जिससे घटना के बारे में अहम जानकारी मिल सकती है। गौरतलब है कि यूपी के उन्नाव (Unnaon) जिले में फरवरी 2021 में ऐसी ही एक घटना सामने आई थी। इसमें दो लड़कियों की मौत हो गई थी। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की रिपोर्ट से पता चला था कि लड़कियों को पानी में ज़हर (poison) मिलाकर दिया गया था।

पुलिस और बांग्लादेशी गिरोह के बीच मुठभेड़….

Leave A Reply

Your email address will not be published.