ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

यूपी के रायबरेली में विषाक्त नमकीन खाने से तीन सगी बहनों की हुई मौत, एसडीएम ने जाँच के लिए भेजी टीम….

0

गाज़ियाबाद। गाजियाबाद (Ghaziabad) के सिद्धार्थ विहार (Siddharth Vihar) में एक हैरान कर देने वाली दर्दनाक घटना सामने आई है। यहाँ की प्रतीक ग्रैंड सोसायटी के 25वें फ़्लोर से गिरकर नौवीं क्लास में पढ़ने वाले दो जुड़वा भाइयों (Twin Brothers) की मौत हो गई है।

यूपी के रायबरेली में विषाक्त नमकीन खाने से तीन सगी बहनों की हुई मौत, एसडीएम ने जाँच के लिए भेजी टीम….

घटना शनिवार रात लगभग एक बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। पुलिस (police) इस बात का पता लगाने में जुटी है कि दोनों भाई रात को एक बजे अचानक कैसे गिर गए..?? इमारत के इस हादसे को लेकर इलाके में सनसनी है।

भारतीय सीमा के 400 मीटर अंदर घुसा नेपाल का विमान, खराब मौसम व लैंडिंग सिग्नल न मिलने के कारण आती हैं ऐसी समस्याएँ….

विजयनगर पुलिस (Vijaynagar police) के अनुसार घटना करीब रात 1:00 बजे की है। बच्‍चों के पिता उस वक्‍त घर पर मौजूद नहीं थे। वह ऑफ़िस के काम से मुंबई गए हुए थे। हादसे के वक्‍त फ़्लैट में जुड़वा भाइयों के साथ उनकी माँ और बहन भी थीं।

तलाक नहीं दे पाया तो SI ने गर्भवती पत्नी को गाड़ी से कुचलवाया….

पुलिस ने बताया कि दोनों बच्‍चे 9वीं में पढ़ते थे और उनकी उम्र 14 साल थी। फिलहाल बच्‍चों के शवों का पोस्‍टमार्टम (autopsy) कराया जाएगा। पुलिस के लिए यह बड़ा सवाल है कि यह हादसा कैसे हुआ, जिसमें जुड़वा भाइयों की 25वें फ़्लोर से गिरकर मौत (death) हो गई।  पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।

पुलिस और बांग्लादेशी गिरोह के बीच मुठभेड़….

Leave A Reply

Your email address will not be published.