ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

शिवपाल यादव का बड़ा बयान, कहा कि सेक्युलर दलों से गठबंधन करेगी हमारी पार्टी प्रसपा….

0

परिवर्तन यात्रा लेकर निकले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उनकी पार्टी सेक्युलर दलों से गठबंधन करेगी। उन्होंने कहा कि सपा उनकी प्राथमिकता में है लेकिन पार्टी का विलय नहीं गठबंधन होगा। उन्होंने दावा किया कि नेताजी उनके साथ हैं और पूरी तरह से उनका आशीर्वाद उन्हें प्राप्त है।

निहंग सरबजीत सिंह ने काटा लखबीर का हाथ….

रविवार को यूपी में हुई बिन मौसम बरसात ने उजाड़ दिए कई घर और बर्बाद कर दी लाखों की फ़सलें….

प्रसपा की परिवर्तन यात्रा पुखरायाँ से शुरू होनी थी, लेकिन विपरीत मौसम के चलते यात्रा अहरौली शेख से जालौन के लिए रवाना हुई। इसके पहले अहरौली शेख बाईपास स्थित एक गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि परिवर्तन यात्रा (change journey) का उद्देश्य सत्ता का परिवर्तन है।

करेंट की चपेट में आने से लाइन मैंन की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम….

मौजूदा समय में प्रदेश की जनता महँगाई (Inflation), भ्रष्टाचार (corruption) व बेरोजगारी (unemployment) से परेशान है। खाद व बीज के दाम बढ़ गए हैं। निजीकरण (privatization) के नाम पर रेल, टेलीफोन, एयरपोर्ट सब पूँजीपतियों को सौंपे जा रहे हैं। इससे पूँजीपतियों (capitalists) की आय 40 गुना बढ़ गयी है, जबकि आम लोग महँगाई से परेशान हैं।

संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ़ से सोमवार को रेल रोको आंदोलन की घोषणा को देखते हुए प्रदेश में जारी हुआ हाई अलर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.