उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) के देवरिया (Deoria) के मदनपुर क्षेत्र में शौचालय में गिरने से पोते की मौत का सदमा उसके दादा बर्दाश्त नहीं कर सके। हार्ट अटैक से उनकी भी मौत हो गई। सरयू किनारे बरहज के कटइलवा घाट पर एक साथ दोनों की चिता जली (pyre lit) तो वहाँ पर मौजूद हर कोई सिसक पड़ा।
रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए राहत की ख़बर, रोजगार मेले का किया गया आयोजन….
मदनपुर के खुदिया बुजुर्ग गाँव के रहने वाले सुरेश सिंह अपने गाँव के पूर्व प्रधान थे। उनका इकलौता पोता शिवम (15) पुत्र संजय सिंह सरस्वती विद्या मंदिर गोरखपुर (Gorakhpur) में 11वीं का छात्र था। पिछले एक सप्ताह से वह घर पर था। मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर शाम शौचालय में गिरने से सिर में उसे गंभीर चोट लग गई।
भदोही में पानी और ओलों के साथ आसमान से बरस पड़ीं मछलियाँ, बस देखते रह गए लोग….
गंभीर हालत में लोग उसे लेकर अस्पताल (hospital) पहुँचे जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर रात पोते के मौत की खबर सुरेश सिंह को मिली तो उन्हें हार्ट अटैक (heart attack) हो गया। परिजन अभी उन्हें लेकर अस्पताल पहुँचे ही थे कि तब तक उनकी भी मौत (death) हो गई। दादा-पोते की मौत से घर में कोहराम मच गया। बेटे की मौत से माँ सीमा भी बदहवास हो गई हैं।
ललितपुर में 12 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म कर गाँव के बाहर नग्नावस्था में फेंका शव….