लखनऊ। राजधानी लखनऊ (Lucknow) आशियाना कोतवाली में एक महिला ने रिटायर सीओ आफताब आलम के खिलाफ दुराचार व धमकी देने की एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है। महिला पहले आफताब के घर झाडू़-पोछा करती थी। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पिछले महीने ही इस घटना की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी।
किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने जब हस्तक्षेप किया तब पुलिस ने उसकी एफआईआर दर्ज की। पुलिस का कहना है कि मामले की जाँच (investigation) की जा रही है। पीड़िता का आरोप है कि इसकी शिकायत जब आशियाना थाने पर की गई तो विभागीय मामला देख पुलिस ने उनकी एफआईआर नहीं दर्ज की।
लगातार बारिश और बर्फ़बारी के कारण उत्तराखंड बेहाल, 5 लोगों की मौत, 22 को किया गया रेस्क्यू….
इस बारे में आरोपी से पूछताछ तक नहीं की गई। इस पर उसके परिवार ने किसान यूनियन के पदाधिकारियों से शिकायत की। किसान यूनियन के हस्तक्षेप के बाद आशियाना पुलिस (police) ने एफआईआर दर्ज की। इंस्पेक्टर आशियाना धीरज शुक्ला ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर रिटायर सीओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस मामले में आरोपी के बयान (Statement) लिए जाएँगे।
शिवपाल यादव का बड़ा बयान, कहा कि सेक्युलर दलों से गठबंधन करेगी हमारी पार्टी प्रसपा….