ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

यूपी विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव राजभर का सोमवार रात्रि को हुआ निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार….

0

उत्तर प्रदेश। यूपी विधानसभा (UP Vidhan Sabha) के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव राजभर का सोमवार को निधन हो गया। वह वर्तमान में बीएसपी के टिकट पर आजमगढ़ की दीदारगंज सीट से विधायक थे। राजभर पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे और लखनऊ (Lucknow) के चंदन अस्पताल में भर्ती थे, जहाँ पर उनका इलाज चल रहा था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल कुशीनगर एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, यूपी का होगा यह चौथा इंटरनेशनल एयरपोर्ट….

उनके निधन पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने दुख जताया है। बयान जारी करके बताया गया है, ”मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि श्री सुखदेव राजभर एक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि थे। संसदीय नियमों एवं परम्पराओं की उन्हें गहरी जानकारी थी।

एजेंसी से स्विफ़्ट कार चुराने के साथ ही ट्रैफिक पुलिस का अपहरण करने वाला बदमाश गिरफ़्तार…..

” सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दुख जताते हुए ट्वीट किया, ”अत्यंत दु:खद! यूपी विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ राजनेता श्री सुखदेव राजभर (Sukhdev Rajbhar) जी का निधन अपूरणीय क्षति। शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना, दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान। ‘सामाजिक न्याय’ (Social justice) को समर्पित आप का राजनीतिक जीवन सदैव प्रेरणा देता रहेगा। विनम्र श्रद्धांजलि (Humble tribute) !”

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर खासी सक्रिय हैं प्रियंका, आज फ़िर पहुँची राजधानी लखनऊ….

Leave A Reply

Your email address will not be published.