मुंबई। अदालत ने आर्यन खान के साथ ही अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया है. तीनों इस समय न्यायिक हिरासत में हैं. आर्यन और मर्चेंट मुंबई में ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं तथा धमेचा यहां बायकुला महिला कारागार में बंद है. मामले में आरोपी आर्यन खान और अन्य के खिलाफ एनडीपीएस कानून की धाराओं-8(सी), 20(बी), 27, 28, 29 और 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बरेली में एक होमगार्ड की ट्रक की चपेट में आने से हुई मौत, ड्यूटी करके लौट रहे थे अपने घर….
मछलीशहर सांसद बीपी सरोज ने बामी पंचायत भवन के कायाकल्प एवं मिशन शक्ति कक्ष का किया उद्घाटन….
14 अक्टूबर को आर्यन खान को क्वारंटीन खत्म होने के बाद स्थानीय आर्थर रोड जेल की सामान्य बैरक में शिफ्ट कर दिया गया था। इस छापे के दौरान आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
बारिश होते ही सब्ज़ियों के दाम छूने लगे आसमान, 60 रू० किलो प्याज़ तो 55 रू० किलो बिक रहा टमाटर….