हरदोई। हरदोई (Hardoi) जिले में प्रकृति के कहर से किसान फिर बर्बाद हुआ है। बेमौसम बारिश ने उड़द, तिल्ली, मूँगफली, धान और मक्के की फसल बर्बाद कर दी है। बारिश इतनी तेज हुई है कि खेतों में एक से डेढ़ फीट तक पानी भरा हुआ है। यदि मौसम इसी तरह बना रहा तो खेत में कटी पड़ी फसलें (crops) भी सड़ सकती हैं।
बारिश से सबसे ज़्यादा नुकसान उड़द और तिल्ली को हुआ है। जिले में बड़ी संख्या में किसान उड़द और तिल्ली (spleen) की खेती करते हैं। इसका कारण यह है कि इन फसल में लागत बहुत कम आती और मुनाफ़ा खूब होता है। सधई बेहटा गाँव निवासी किसान सुंदरलाल ने बताया कि उन्होंने 22 बीघे में उड़द बोई थी और जैसे ही कटाई शुरू की बारिश शुरू हो गई।
भारी बारिश के कारण अब वह सड़ने की कगार पर पहुँच चुकी है। सिब्बपुरवा गाँव के किसान राजेश सिंह का कहना है कि उन्होंने 6 एकड़ में उड़द (urad) बोई है, जो लगातार हो रही बारिश में पूरी तरह से खराब हो चुकी है। पौधे पीले पड़कर सड़ने लगे हैं। अब फ़सल का बचना मुश्किल है।
शौचालय में गिरने के कारण हुई पोते की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सके दादा, उनकी भी मौत
वहीं, बावन गाँव निवासी धीरेन्द्र और राजेन्द्र आदि किसानों (farmers) ने बताया कि उन्होंने तिल्ली की खेती की। जिसमें लागत ज़्यादा नहीं आती और बढ़िया मुनाफ़ा होता है, लेकिन बारिश ने फ़सल को बर्बाद कर दिया। किसानों ने माँग की है कि उड़द और तिल्ली की खराब हुई फ़सल का सर्वे (survey) कर उन्हें मुआवज़ा (compensation) दिया जाए।
रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए राहत की ख़बर, रोजगार मेले का किया गया आयोजन….