भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मशहूर फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. सीएस जैन (Dr CS Jain) अपने बैचमेट की एक पार्टी में गए थे. सभी डॉक्टर एक साथ फिल्मी गीत ‘ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा…’ गाकर डांस कर रहे थे. डांस करते करते डॉ. जैन अचानक ही फ्लोर पर गिर पड़े.
अदालत ने फिर खारिज की जमानत याचिका,आर्यन खान…
साथी डॉक्टर्स ने जांच में पाया कि उनको दिल का दौरा पड़ा है. पार्टी में उस वक्त कार्डियोलॉजिस्ट सहित कई विभागों के 50 से ज्यादा सीनियर डॉक्टर मौजूद थे. सभी ने डॉक्टर जैन को बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए.
बरेली में एक होमगार्ड की ट्रक की चपेट में आने से हुई मौत, ड्यूटी करके लौट रहे थे अपने घर….
मछलीशहर सांसद बीपी सरोज ने बामी पंचायत भवन के कायाकल्प एवं मिशन शक्ति कक्ष का किया उद्घाटन….
डॉक्टर जैन की डीजे पर डांस करते ही धड़कने रूक गईं थीं. डॉक्टर जैन मेडिकोलीगल इंस्टीट्यूट में पदस्थ थे. पार्टी में पुरुष के साथ ही कई महिलाएं भी मौजूद थीं.डांस देख व कुछ वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे. इसी दौरान अचानक डॉक्टर जैन फ्लोर पर गिर पड़े. घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें डॉक्टर जैन के गिरने के बाद साथी उन्हें संभालने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.
बारिश होते ही सब्ज़ियों के दाम छूने लगे आसमान, 60 रू० किलो प्याज़ तो 55 रू० किलो बिक रहा टमाटर….