जौनपुर के रामघाट पर आज होगा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर का अंतिम संस्कार….
जौनपुर। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर का पार्थिव शरीर (mortal remains) आज जौनपुर लाया जाएगा। दोपहर 12 बजे के करीब उनका रामघाट पर अंतिम संस्कार (Funeral) किया जाएगा। इसको लेकर सारी तैयारियाँ की जा रही हैं। प्रशासिनक अधिकारी घाट पर बुधवार सुबह से ही जुटे हैं। मंगलवार देर शाम उनका पार्थिव शरीर लखनऊ (Lucknow) से आजमगढ़ (Azamgarh) के बड़गहन स्थित पैतृक आवास लाया गया था।

जगदीशपुरा के मालखाने से चोरी हुए 25 रूपए के आरोपी युवक अरूण की पुलिस कस्टडी में हुई मौत….
उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए वहाँ रखा गया था जहाँ शोक संवेदना (condolences) व्यक्त करने वालों का ताँता लग गया। बुधवार सुबह से बड़गहन गाँव में भारी भीड़ जुटी है। इससे पहले मंगलवार को लोगों को जैसे ही उनके निधन (death) की सूचना मिली लोग उनके पैतृक आवास पर पहुँचने लगे थे। एडीएम वित्त (ADM Finance) एवं राजस्व गुरु प्रसाद गुप्ता भी मातहतों संग वहाँ मौजूद रहे।
लोगों की आवाजाही पूरे दिन बनी रही। देर शाम पार्थिव शरीर के आवास पर पहुँचते ही उन्हें नमन करने और अंतिम दर्शन करने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। बसपा (BASPA) के प्रदेश अध्यक्ष, सपा (SAPA) जिलाध्यक्ष हवलदार यादव समेत कई अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।