बिजनौर। बिजनौर विधानसभा सीट (Bijnaur assembly seat) बिजनौर जिले के अंतर्गत आती है। वर्तमान में यहाँ से बीजेपी (BJP) प्रत्याशी सूची चौधरी विधायक हैं। राम मंदिर आंदोलन के बाद से इस सीट पर ज़्यादातर बीजेपी का ही कब्जा रहा है। हालांकि इस बार किसान आंदोलन (peasant movement) के असर से भगवा दल को यहाँ चुनौती मिल सकती है। इस सीट पर मुख्य रूप से दलित और जाट निर्णायक भूमिका निभाते हैं।
इस सीट की राजनीतिक पृष्ठभूमि देखे तो राम मंदिर आंदोलन के बाद से ज़्यादातर वक्त इस सीट में बीजेपी काबिज होती आई है। दो बार बीएसपी (BASPA) और एक बार सपा (SAPA) ने भी जीत दर्ज की थी। 1991, 2002, 2012 और 2017 में यहाँ से बीजेपी जीती। जबकि 1996 और 2007 में बीएसपी और 2014 में सपा जीती थी। 2017 में इस सीट से बीजेपी की सूची चौधरी ने सपा की रुचि वीरा को 27000 वोटों (votes) से हराया था।