लखनऊ। करीब तीन दशक से यूपी की सत्ता से बाहर चल रही कांग्रेस ने युवा आधी आबादी को लुभाने के लिए एक बड़ा दांव चलकर विपक्षी पार्टियों को जबरदस्त चुनौती दी है. इसे प्रियंका गांधी का एक और मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है.प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है , कि 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने पर इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन और स्नातक पास युवतियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जाएगी.
करवा चौथ के मौके पर सजे बाजार, महिलाओं ने शुरू की खरीदारी….
https://twitter.com/priyankagandhi/status/1451031634715627520
डांस कर रहे थे फॉरेंसिक एक्सपर्टअचानक फ्लोर पर गिरे, मौत…..
उन्होंने बताया कि उन्हें पढ़ने व सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन की जरूरत है. मुझे खुशी है कि घोषणा समिति की सहमति से आज UP कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन और स्नातक लड़कियों को इलेक्ट्रानिक स्कूटी दी जाएगी.”