उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) के सहारनपुर (Saharanpur) के कारीगर सगीर अहमद की हत्या करने वाले आतंकी को जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सैन्य अभियान में मार गिराए जाने पर सगीर के परिजनों ने सेना का आभार व्यक्त किया है। सहारनपुर के मोहल्ला सराय हिसामुद्दीन निवासी सगीर अहमद की जम्मू कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में 16 अक्टूबर को आतकंवादियो ने हत्या कर दी थी। सगीर के हत्यारे को चार दिन के अन्दर मार गिराने के लिए उनके परिजनों ने सेना (army) का आभार व्यक्त किया है।
सगीर अहमद के पड़ोस में रहने वाले क्षेत्रीय पार्षद मसूद बदर ने सेना का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवादियों (terrorists) ने जो कायराना हरकत की उसका जबाव सेना ने दे दिया है। बदर ने कहा कि सगीर अहमद का परिवार आर्थिक दिक्कतों से जूझ रहा है, इसलिए केन्द्र (central) और प्रदेश सरकार (State Government) को पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया करानी चाहिए।
पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण पीलीभीत में आई बाढ़, पलायन को मजबूर हुए लोग….