ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

यूपी सरकार ने दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की बढ़ाई तिथि….

0

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh government) ने दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति (Fee reimbursement) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी है। अब छात्र-छात्राएँ 21 अक्टूबर के बजाय 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। इस संबंध में समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) ने मंगलवार को संशोधित आदेश जारी कर दिया है।

किसान आंदोलन का BJP पर पड़ सकता है बुरा असर, बिजनौर में खानी पड़ सकती है शिकस्त….

आदेश के मुताबिक छात्र ऑनलाइन आवेदन की हार्डकापी व सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ शिक्षण संस्थान में 27 अक्टूबर तक जमा कर सकेंगे। छात्र-छात्रा द्वारा ऑनलाइन आवेदन (Online Application) पत्र की हार्डकापी व संलग्न दस्तावेजों से छात्र-छात्रा के सभी ब्योरे का शिक्षण संस्थन द्वारा मिलान करने और ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने, सत्यापित व अग्रसारित करने की तारीख 28 अक्तूबर ही रहेगी।

नोएडा में धार्मिक जुलूस के दौरान अचानक लगने लगे “पाकिस्तान ज़िन्दाबाद” के नारे, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ़्तार….

वहीं, छात्रवृत्ति (scholarship) में पारदर्शिता लाई जा सके , इसलिए राज्य सरकार सख्त हो गई है। जानकारी के मुताबिक, अब ऐसे छात्रों पर कार्रवाई की जा सकती है, जो फीस लेने के बाद स्कूल और कॉलेज की फीस नहीं जमा करते हैं। इसके अलावा इस बार डॉक्यूमेंट्स का वेरीफिकेशन (verification) भी कई चरणों में किया जाएगा। ताकि फर्जी छात्रवृत्ति लेने वालों को बाहर किया जा सके।

किसानों व छोटे कॉमर्शियल कंज़्यूमर्स को बिजली बिल में 100% अधिभार से छूट देने की उत्तर प्रदेश सरकार ने की घोषणा

Leave A Reply

Your email address will not be published.