गोरखपुर। मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया है कि कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा साल 2018 में धारा-364 ए के तहत एक मुकदमा दर्ज किया गया था.वहीं लापता छात्र के आधार कार्ड पर गुजरात में एक मोबाइल सिम खरीदा गया था.
सीएम योगी के कार्यक्रम में लाइसेंसी हथियार लेकर शामिल हुआ युवक, पुलिसकर्मी सस्पेंड….
जिस पर पुलिस ने लोकेशन ट्रेस करने के साथ ही मौके पर जाकर युवक की पहचान सुनिश्चित करते हुए उसे सकुशल बरामद किया है.हालांकि छात्र के छानबीन में पुलिस को सटीक सुराग नहीं मिलने से पुलिस ने केस में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी. इस दौरान गुमशुदा छात्र के आधार कार्ड पर एक सिम खरीदे जाने की बात सामने आई.
यूपी सरकार ने दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की बढ़ाई तिथि….
साथ ही उस सिम के जरिए सोशल मीडिया के एक साइड का इस्तेमाल किया गया था. एसपी सिटी का कहना है कि बीटेक छात्र ने बताया है की परीक्षा में पेपर खराब होने और परिजनों की डांट-फाटकर के डर से वह गुजरात चला गया था. जहां स्थित के पिज्जा हट पर वह नौकरी करने लगा.
किसान आंदोलन का BJP पर पड़ सकता है बुरा असर, बिजनौर में खानी पड़ सकती है शिकस्त….