ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

150 रूपए की शर्त के लिए कुएँ के अंदर जाकर मोबाइल निकालने वाले शख़्स की हुई मौत….

0

उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) के फतेहपुर (Fatehpur) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नशे की हालत में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की कुएँ (well) में उतरने से मौत हो गई। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कंचनपुर गाँव में युवक का शव 20 घंटे के बाद कुएँ से निकाला गया। पुलिस (police) सूत्रों के अनुसार सेलावन गाँव का रहने वाला जितेंद्र सैनी उर्फ दीनू सैनी पास के गाँव कंचनपुर गया था। वहाँ जाकर उसने अपने दोस्तों के साथ नशा (Intoxication) किया। कंचनपुर से अपने गाँव सेलावन आते समय रास्ते में एक कुएँ पर कुछ लोग खड़े थे।

भारतीय रेलवे 18 महीनों से बंद चल रही कैटरिंग सर्विस को फिर से कर सकता है शुरू

दीनू भी अपने दोस्तों के साथ कुएँ के नजदीक पहुँच गया। वहाँ पास खड़े छोटेलाल उत्तम ने बताया कि कुएँ में मेरा मोबाइल (mobile) गिर गया है। कोई नीचे उतरकर मेरा मोबाइल निकाल दे, उसे मैं 150 रुपए दूँगा। अन्य लोगों ने कुएँ में उतरने से मना कर दिया। दीनू तैयार हो गया। नशे की हालत में कुएँ में उतर तो गया लेकिन कुएँ में दलदल (swamp) होने की वजह से निकल नहीं पाया और जान गँवा बैठा।

लखीमपुर खीरी हिंसा पीड़ितों को पंजाब व छत्तीसगढ़ सरकार ने दी 50 लाख रुपए सहायता राशि….

Leave A Reply

Your email address will not be published.