उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Deputy CM Dinesh Sharma) ने शुक्रवार को हमीरपुर (Hamirpur) जिले में मंडल के शिक्षाधिकारियों की समीक्षा बैठक में दो टूक शब्दों में कहा कि संस्कृत भाषा (शिक्षा) को अब बढ़ावा दिया जाएगा।
हर्रैया सतघरवा ब्लॉक प्रमुख विशाल सिंह पर कसा गया कानूनी शिकंजा, मारपीट का आरोप….
इसके लिए संस्कृत विद्यालयों को मान्यता देने की प्रक्रिया आसान करने के साथ ही संस्कृत विद्यालयों (Sanskrit schools) में शिक्षकों की कमी भी एक माह के अंदर दूर होगी। डिप्टी सीएम दोपहर बाद हमीरपुर जिले के राठ कस्बे में मंडल के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों व उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार (government) ने संस्कृत विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करेगी।
नाम के कंफ्यूजन में कर दिया बुखार के मरीज का ऑपरेशन, मौत….
साथ ही संस्कृत विद्यालयों को मान्यता देने की प्रक्रिया भी आसान की गई है। इससे संस्कृत भाषा को बढ़ावा मिलेगा। हमीरपुर में संस्कृत शिक्षकों की संपन्न हो रही भर्ती प्रक्रिया को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि विद्यालयों व डिग्री कॉलेजों (degree colleges) से संस्कृत शिक्षकों की कमी जल्द ही दूर होगी।