उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) के बलरामपुर (Balrampur) में दिनदहाड़े अपने समर्थकों के साथ ‘गुंडई’ करने के आरोपी हर्रैया सतघरवा ब्लॉक के प्रमुख विशाल सिंह पर अब कानूनी (legal) शिंकजा कसता नज़र आ रहा है।
नाम के कंफ्यूजन में कर दिया बुखार के मरीज का ऑपरेशन, मौत….
बीते 10 अक्टूबर को वरिष्ठ अधिवक्ता और पुलिसकर्मियों से गुंडई करने, जान से मारने की धमकी देने, मारपीट करने, लूट करने और अवैध कब्जा करने के आरोप में फ़रार चल रहे ब्लॉक प्रमुख (block head) पर अब पुलिस अधीक्षक ने 25 हज़ार का इनाम घोषित किया है। घटना के बाद से ही आरोपी ब्लॉक प्रमुख फ़रार चल रहा है जबकि अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ़्तारी हो चुकी है।
बसपा में उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू लेकर करेंगी मायावती….
सीओ सिटी (CO city) वरुण मिश्र ने बताया कि पिछले दिनों हर्रैया सतघरवा के ब्लॉक प्रमुख विशाल सिंह और उनके साथियों द्वारा एक वरिष्ठ अधिवक्ता सनातन देव त्रिपाठी के साथ मारपीट की गई और पुलिस बल के पहुँचने पर उनके साथ अभद्रता और मोबाइल छीनने का काम किया गया था।
अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा कि अब मंत्री जी को भी पैदल ही चलने की आदत डाल लेनी चाहिए….
इस संबंध में कोतवाली नगर में मुकदमे पंजिकृत (registered) किए गए थे। इसमें पुलिस द्वारा जो भी नामजद अभियुक्त थे उन्हें गिरफ़्तार करके विधिक कार्रवाई (legal action) की जा रही है।
हरियाणा में हुआ बड़ा सड़क हादसा, एक ही परिवार के आठ लोगों की हुई मौत….