जालौन। सरकार (government) के मिशन शक्ति (Mission Shakti) के तहत जिले में नायिका इवेंट का आयोजन हुआ। जिसमें 21 स्कूली छात्राओं को विभागीय अधिकारी बनाया गया। वहीं, स्कूली छात्राओं ने अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अधिकारियों के साथ बैठक कर पीड़ितों को सरकारी योजनाओं (government schemes) का लाभ और न्याय दिलाने की बात कही।दरअसल, मिशन शक्ति के तहत जिले में नायिका इवेंट का आयोजन हुआ।
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बैठक कर कहा कि संस्कृत भाषा को बढ़ावा देना होगा अनिवार्य….
जिसमें कस्तूरबा गांधी (Kasturba Gandhi) की 21 स्कूली छात्राओं को जिले की कमान सौंपी गई। इस दौरान इंटरमीडिएट की छात्रा निशा को डीएम (DM) पद की जिम्मेदारी मिली। वहीं, अन्य छात्राओं को एडीएम, सीडीओ, डीआईओएस, बीएसए, प्रोबेशन अधिकारी बनाया गया। एक दिन की डीएम ने कहा कि विभागीय अधिकारी शिकायतों में कोई लापरवाही न बरतें और हर हाल में पीड़ितों को न्याय (justice) दिलाएँ।
हर्रैया सतघरवा ब्लॉक प्रमुख विशाल सिंह पर कसा गया कानूनी शिकंजा, मारपीट का आरोप….