लखीसराय। बिहार के लखीसराय जिले में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ की इस घटना के बाद इलाके में अभी भी पुलिस का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है. पुलिस अगवा किए गए डीलर के बेटे की बरामदगी के लिए रेड कर रही है.साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से एक एके-47 राइफल (AK-47 Rifle) भी बरामद किया है.
करवाचौथ के दिन मायके से पत्नी के न आने पर पति ने फाँसी लगाकर दे दी अपनी जान….
दरअसल शनिवार की देर रात काफी संख्या मे नक्सलियों ने इलाके के एक डीलर के बेटे का अपहरण कर लिया था और उसे अपने साथ ले गए थे. हालांकि मुठभेड़े के बाद भी अभी तक डीलर के बेटे को नक्सलियों के चंगुल से मुक्त नही किया गया है।पुलिस लगातार इन ईलाके मे नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रहा है.
गन्ना किसानों की घटतौली रोकने के लिए इस बार योगी सरकार ने किए कड़े प्रबंध….