आगरा। देशभर में आज करवा चौथ (Karwa Chauth) का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। आज सुहागिन स्त्रियाँ निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी आयु की कामना करती हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में करवा चौथ पर जब पत्नी मायके से नहीं आई तो पति ने फाँसी लगाकर अपनी जान दे दी।
गन्ना किसानों की घटतौली रोकने के लिए इस बार योगी सरकार ने किए कड़े प्रबंध….
इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। आगरा के पिनाहट क्षेत्र के मोहल्ला नयापुरा निवासी सुग्रीव सिंह के छोटे बेटे सोनू (22) और बड़े बेटे रवि (24) दोनों भाइयों की शादी एक साल पहले राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर निवासी दो सगी बहनें अंजलि और मंदना से हुई थी। रवि की एक माह पहले पत्नी अंजलि से विवाद (Fight) हो गया था।
योगी सरकार सरकारी विभाग के कुछ फर्जी कर्मचारियों पर लेने वाली है कड़ा एक्शन….
इसके बाद मायके वाले दोनों बेटियों को साथ ले गए। रविवार को करवाचौथ पर सोनू ने पत्नी मंदना को फ़ोन कर घर आने को कहा, लेकिन उसने आने से मना कर दिया। इस बात से क्षुब्ध सोनू ने अपने कमरे में फाँसी (hanged) लगा ली। देर शाम उसकी मौत का पता चलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश: यदि राशन वितरण में हुई धांधली तो दोषी डीलर की खैर नहीं….