शिकायतों पर एसडीएम (SDM) पारुल तरार ने सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डा. इंतज़ार हुसैन के साथ नगर के मोहल्ला किला बजरिया में चल रहे स्टार अल्ट्रासाउंड सेंटर (Ultrasound center) पर छापा मारा, तो वहाँ कोई डाक्टर नहीं मिला। बीएससी (B.Sc) पास एक युवती महिला का अल्ट्रासाउंड करती हुई मिली।
दिल्ली पुलिस के दरोगा की बेटी का हथियारों के बल पर हुआ अपहरण….
पूछने पर उसने बताया कि मैं तो अभी नई-नई आई हूँ। एसडीएम ने बताया कि निरीक्षण (Inspection) के समय वहाँ कोई भी डॉक्टर उपस्थित नहीं था, मौके पर काजल भटनागर निवासी सेफनी शाहबाद, रोशनी निवासी घुंसी का अल्ट्रासाउंड (ultrasound) करती हुई पाई गईं।
10 मेधावी छात्रों को आईआईटी कानपुर देगी ब्राइट माइंड स्कॉलरशिप का लाभ
रिकार्ड में पाया गया कि शनिवार को ही वह पाँच अन्य अल्ट्रासाउंड भी कर चुकी थीं। काजल ने बताया कि वह बीएससी पास है, उनके पास कोई मेडिकल डिप्लोमा (medical diploma) नहीं है और वह अभी जल्द में ही यहाँ नौकरी करने आई हैं। इसके बाद अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया है और रिपोर्ट डीएम (DM) को भेज दी गई है।
कुत्तों में भी पाए जाने लगे डायबिटीज़ के लक्षण, अपने कुत्ते का ऐसे रखें ख़्याल….