ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

कुत्तों में भी पाए जाने लगे डायबिटीज़ के लक्षण, अपने कुत्ते का ऐसे रखें ख़्याल….

0

आपका डॉगी गुमसुम रहता है….चिड़चिड़ा और कमजोर हो गया है…चोट के घाव नहीं भर रहे…कुछ दूर चलने पर ही साँस फूलने लगती है तो इसे हल्के में न लें। क्योंकि आपके डॉगी को डायबिटीज़ (Diabetes) हो सकती है। ब्लड जाँच (blood test) में कई पालतू डॉगी भी डायबिटीज़ पीड़ित पाए गए हैं।

लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को जेल में हुआ डेंगू, चल रहा इलाज….

मुरादाबाद, दिल्ली, पंतनगर, बरेली और लखनऊ की लैब में ब्लड जाँच में कई डॉगी डायबिटीज़ से पीड़ित मिले। मुरादाबाद की माँ पार्वती डॉग क्लीनिक (dog clinic) में साल भर में 10 डॉगी के ब्लड सैंपल लिए गए, उनमें सात डॉगी डायबिटीज़ पीड़ित पाए गए।

भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने दिया विवादित बयान, ओम प्रकाश राजभर की भैंस से कर दी तुलना….

मुरादाबाद के रामगंगा विहार निवासी पवन का डॉगी भी डायबिटीज़ पीड़ित पाया गया। बता दें कि रामपुर में मुख्य रूप से जर्मन शेफ़र्ड, लैब्नाडॉर, पग, ग्रेट डेन आदि प्रजाति के पालतू डॉगी डायबिटीज़ का शिकार हो रहे हैं। 18 वीं पशुगणना में रामपुर में इन प्रजातियों के डॉगी की संख्या 800 थी। पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department) का दावा है कि संख्या बढ़कर 900 हो गई है।

फिल्म में काम दिलाने का झांसा देकर बनाया महिला का अश्लील वीडियो….

Leave A Reply

Your email address will not be published.