उत्तर प्रदेश। गन्ना क्रय केन्द्रों (sugarcane purchasing centers) पर गन्ना किसानों की घटतौली को रोकने के लिए योगी सरकार ने इस बार कड़े प्रबंध किये हैं। गन्ना विभाग के अधिकारियों को जहाँ निर्देश दिए गए हैं कि यदि कहीं किसी तरह की गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी।
योगी सरकार सरकारी विभाग के कुछ फर्जी कर्मचारियों पर लेने वाली है कड़ा एक्शन….
वहीं दूसरी ओर सरकार ने आदेश दिए हैं कि इस तरह के तौल केंद्र मॉडल के रूप में स्थापित किए जाएँगे,जहाँ घटतौली (Ghattauli) की संभावना ही नहीं होगी। मेरठ (Meerut) में चीनी मिलों के करीब 550 गन्ना क्रय केंद्र हैं।
इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश: यदि राशन वितरण में हुई धांधली तो दोषी डीलर की खैर नहीं….
पेराई सत्र के दौरान इन पर किसान गन्ना लेकर पहुँचते हैं तो अक्सर शिकायत मिलती है कि तौल केंद्र (weighing center) पर तैनात कर्मचारी मिलीभगत कर गन्ने की घटतौली करते हैं, जिससे किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ता है। इस बार सरकार के निर्देश पर गन्ना विभाग ऐसी व्यवस्था कर रहा है, जिससे कि किसानों (farmers) के गन्ने की घटतौली न हो सके।
जानिए किस जगह पर कब तक होंगे चाँद के दर्शन और कितने बजे तक है पूजा का मुहूर्त….