प्रयागराज। जवाहर नवोदय विद्यालय मैनपुरी (Mainpuri) की छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या (Rape and Murder) के मामले की सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad HighCourt) में सुनवाई होनी है। कोर्ट के आदेश के 20 दिन बाद संदिग्ध 170 लोगों का डीएनए जाँच का सैंपल लिया गया था। आज सरकार उसे कोर्ट के समक्ष पेश कर सकती है।
बाइक और साइकिल की भिड़ंत को लेकर विवाद, तराजू से पीटकर युवक को उतारा मौत के घाट….
रिपोर्ट पेश न करने पर कोर्ट ने डीजीपी (DGP) को हाजिर होने का आदेश दिया है। बता दें कि इस मामले की विवेचना विशेष जाँच दल एसआइटी (SIT) कर रही है। बता दें मैनपुरी में दो साल पहले भोगाँव के जवाहर नवोदय विद्यालय में एक छात्रा का शव फंदे पर लटका मिला था। मामले में तत्कालीन प्रधानाचार्य, वार्डन, एक छात्र और एक अन्य अज्ञात के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
प्रियंका गाँधी का बड़ा बयान, सरकार बनी तो 10 लाख तक मिलेगा मुफ़्त इलाज….
नवंबर में जाँच (investigation) के दौरान छात्रा के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद मामले में लापरवाही बरतने पर तत्कालीन एसपी (SP) और डीएम (DM) को हटा दिया गया था। इसके बाद आइजी (IG) कानपुर मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में एसआइटी गठित की गई थी। लेकिन एसआइटी भी मामले में किसी निष्कर्ष (conclusion) पर नहीं पहुँच सकी।
पति द्वारा पत्नी पर डाला गया पेट्रोल, पुलिस ने केस करने की जगह दोनों में करा दी सुलह….