ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को दीपावली पर देंगे 52 सौ करोड़ का गिफ़्ट….

0

वाराणसी। सोमवार 25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) के दौरे पर हैं। पीएम अपने इस दौरे के दौरान काशी को 52 सौ करोड़ का दिवाली (Diwali) गिफ़्ट देंगे। काशी में पीएम के आगमन को लेकर गजब का उत्साह है।

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी एक दिवसीय ‘प्रतिज्ञा यात्रा’ लेकर पहुँचे चंदौली….

वाराणसी के लोक कलाकार खास तरीके से अपने सांसद (Member of parliament) का स्वागत कर रहे हैं। वाराणसी में घाट किनारे स्थानीय कलाकारों की टोली अपने ही अंदाज में लोक गीतों (folk songs) के जरिए पीएम का स्वागत कर रहे हैं। खास बात यह भी है कि इन गीतों में उन परियोजनाओं (projects) का भी ज़िक्र है, जिसकी सौगात इस बार पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी (Kashi) को देंगे।

सिद्धार्थनगर में आज पीएम मोदी करेंगे 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन….

लोकगीत कलाकार कन्हैया दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी हमारे सांसद भी हैं वो जब भी काशी आते हैं तो काशी के लिए ढेरों सौगातें भी लाते हैं इसलिए हमलोग देश की इस सांस्कृतिक राजधानी में गीत संगीत के जरिए उनका स्वागत कर रहे हैं।

मैनपुरी दुष्कर्म व हत्याकांड का आज हाइकोर्ट में होगा फैसला, 170 लोगों के DNA की होगी जाँच….

Leave A Reply

Your email address will not be published.