नई दिल्ली। सफदरजंग वेधशाला (Safdarjung Observatory) का कहना है कि सोमवार शाम तक 1,502.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है. खास बात यह है कि 1901 के बाद से राजधानी में यह दूसरी सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। राष्ट्रीय राजधानी में 1933, 1964 और 1975 के बाद 121 वर्षों में यह चौथी बार है जब दिल्ली में 1,200 मिमी से अधिक वर्षा हुई है। महेश पलावत ने कहा, ‘‘यह सिर्फ एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ की बात है।
5 वर्षीय मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या….
इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि दिल्ली में इस साल वार्षिक वर्षा का एक नया रिकॉर्ड देखने को मिलेगा. आम तौर पर सर्दियों के मौसम में हर महीने तीन से चार पश्चिमी विक्षोभ दर्ज किए जाते हैं, जिससे पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी होती है और उत्तरी मैदानी इलाकों में बारिश होती है।
भूत के गेटअप में तैयार होकर घूम रहे यूट्यूबर को लोगों ने जमकर पीटा और पहुँचा दिया थाने….
भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अक्टूबर (October) के महीने में 1910 में 185.9 मिमी बारिश, 1954 में 238.2 मिमी बारिश, 1956 में 236.2 मिमी बारिश और 1960 में 93.4 मिमी की बारिश हुई थी. यहां 2004 में अक्टूबर में 89 मिमी बारिश हुई थी।
निषाद जाति पर है भाजपा व सपा की नज़र, इस वोट बैंक को लुभाने की है तैयारी….