ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

निषाद जाति पर है भाजपा व सपा की नज़र, इस वोट बैंक को लुभाने की है तैयारी….

0

उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) के रण में उतरने वाले सभी दलों का फोकस इन दिनों सोशल इंजीनियरिंग पर है। बड़ी तो छोड़िए छोटी-छोटी जातियों को लुभाने के लिए भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। इन दिनों अलग-अलग इलाकों में जुदा नाम से पहचाने जाने वाले निषादों (Nishads) पर सबकी नज़र है।

योगी सरकार का दिवाली तोहफा, अक्टूबर के वेतन संग मिलेगा बोनस….

वहीं सियाराम को गंगा पार उतारने वाले निषादों की नाव का रुख अपनी ओर मोड़ने को सब दल कोशिश में जुटे हैं। भाजपा (BJP) और सपा (SAPA) इस वोट बैंक को लुभाने को कई आयोजन कर रहे हैं तो निषाद पार्टी और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) जातीय स्वाभिमान की अलख जगाने में जुटे हैं।

1.36 करोड़ की ठगी , शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा को मिली राहत….

बीते एक-डेढ़ दशक में जातीय दलों (ethnic parties) के तेजी से उभार ने बड़ी पार्टियों की चिंता भी बढ़ा दी है। अब उन्हें जातीय समीकरण दुरुस्त करने के लिए ज़्यादा कवायद करनी पड़ रही है। जहाँ तक निषादों का सवाल है तो प्रदेश भर में मुख्य रूप से नदियों किनारे के क्षेत्र में इन जातियों के वोटरों (voters) की अधिकता है। निषाद, कश्यप, केवट, मल्लाह जैसे कई नामों से इन्हें जाना जाता है। 

औरैया के कांशीराम कॉलोनी में लगी भीषण आग, मालिक पूरी तरह से झुलसा….

सत्ताधारी दल भाजपा इन दिनों धड़ाधड़ सामाजिक सम्मेलनों के बहाने अलग-अलग जातियों को साधने में जुटी है। पार्टी ने इसके लिए 27 सम्मेलनों की पूरी श्रृंखला तैयार की है, जिसमें आधे से ज़्यादा हो चुके हैं। इन जातियों को रिझाने के लिए भाजपा 30 अक्तूबर को इंदिरा गांधी शांति प्रतिष्ठान (Indira Gandhi Peace Foundation) में सामाजिक सम्मेलन कर रही है।

फूलगोभी की सब्जी खाने से पिता-पुत्र की हुई मौत, क्षेत्र में मचा कोहराम….

जातियों को साधने की इस मुहिम का जिम्मा ओबीसी (OBC) मोर्चा के अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप को लगाया गया है। वहीं सपा का भी इन पर फोकस है। पार्टी द्वारा भी 11 नवंबर को मुजफ़्फ़रनगर (Mujaffarnagar) में कश्यप समाज का कार्यक्रम किया जा रहा है। बसपा की नजर भी इस वोट बैंक (vote bank) पर है। इस जाति के नेताओं को इस मुहीम में लगाया गया है।

पहाड़ी के पास से मिट्टी निकालते समय एक बड़ा टीला ढहा, दो की मौत और चार घायल….

Leave A Reply

Your email address will not be published.