ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

दिवाली आने से पहले ही कानपुर वासियों को मिल सकता है मेट्रो का तोहफ़ा….

0

कानपुर। दिवाली (Diwali) से पहले कानपुर में मेट्रो (metro) के परिचालन का ट्रायल किया गया है। मेट्रो को डिप्पो ट्रैक पर चलाया गया है। बताया जा रहा है कि मेट्रो के सिग्नल और दरवाजे का भी परीक्षण किया गया है।

कानपुर में जीका वायरस का मरीज मिलने से मचा हड़कंप, जानिए क्या हैं इसके लक्षण..?

माना जा रहा है कि कानपुर (Kanpur) में मेट्रो का तोहफ़ा दिवाली के आसपास लोगों को मिल सकता है। समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) की रिपोर्ट के अनुसार, कानपुर में आज डिप्पो में मेट्रो का ट्रायल परिचालन किया गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान मेट्रो की रफ़्तार करीब 10-15 प्रति/किमी थी। वहीं कानपुर मेट्रो (Kanpur Metro) के पहले सफल ट्रायल पर एमडी केशव कुमार ने बधाई दी है।

ड्रग्स केस में आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज फैसला सुनाएगा बॉम्बे हाईकोर्ट….

बता दें कि कानपुर में मेट्रो रेल का परिचालन ग्राउंड के नीचे होगा। इसके लिए की जगहों पर स्टेशन का निर्माण शुरू हो चुका है। लखनऊ (Lucknow) और नोएडा (Noida) में पहले से मेट्रो का परिचालन शुरू है। कानपुर में अगर परिचालन (operational) शुरू होता है, तो यूपी (UP) का मेट्रो परिचालन में तीसरा राज्य बन जाएगा।

BHU से संबद्ध CHS स्कूल में एडमिशन दिलाने का झाँसा देकर 5 नाबालिगों के साथ दुष्कर्म….

Leave A Reply

Your email address will not be published.