ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

1.36 करोड़ की ठगी , शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा को मिली राहत….

0

लखनऊ। गोमती नगर निवासी ज्योत्सना सिंह ने विभूति खंड थाने में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ,उनकी मां सुनंदा, शिल्पा की मैनेजर किरण बावा समेत कई लोगों पर 1.36 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई थी।

औरैया के कांशीराम कॉलोनी में लगी भीषण आग, मालिक पूरी तरह से झुलसा….

आरोप है कि कंपनी ने वादा किया था कि वेलनेस सेंटर का उद्घाटन खुद शिल्पा शेट्टी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जबकि शिल्पा को बुलाने के लिए उनसे 11 लाख रुपए मांगे गए थे। एफआईआर के मुताबिक आयोसिस वेलनेस सेंटर कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ज्योत्सना के साथ यह ठगी की गई थी।

फूलगोभी की सब्जी खाने से पिता-पुत्र की हुई मौत, क्षेत्र में मचा कोहराम….

ज्योत्सना ने आरोप लगाया था कि शिल्पा की मैनेजर किरण बावा ने अपने साथ शिल्पा के कई वीडियो दिखाकर झांसे में लेकर उन्हें कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलवा दी थी। ज्योत्सना के मुताबिक उन्होनें विभूति खंड में किराए की दुकान लेकर, साज सज्जा पर काफी ख़र्च कर सेंटर की शुरुआत भी कर दी थी।

पहाड़ी के पास से मिट्टी निकालते समय एक बड़ा टीला ढहा, दो की मौत और चार घायल….

शिल्पा शेट्टी ने जवाब दिया था कि ये मुक़दमा दर्ज होने से पहले ही उन्होनें कंपनी से नाता समाप्त कर लिया था, जिसका सबूत भी शिल्पा शेट्टी की ओर से दिया गया था. डीसीपी ईस्ट संजीव सुमन ने बताया कि नोटिस के जवाब से संतुष्ट होने के बाद शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा का नाम इस मामले से हटा दिया गया है।

यमुना का पानी बुरी तरह से हुआ प्रदूषित, 91 नालों का गंदा पानी होता है यमुना में समाहित

Leave A Reply

Your email address will not be published.