ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

भूत के गेटअप में तैयार होकर घूम रहे यूट्यूबर को लोगों ने जमकर पीटा और पहुँचा दिया थाने….

0

वाराणसी। मामला वाराणसी (Varanasi) के चितईपुर थाना क्षेत्र स्थित आईटीआई (ITI) के पास का है। मिली जानकारी के अनुसार, यूट्यूब (YouTube) पर वीडियो पोस्‍ट करने के लिए एक लड़के ने भूत का गेटअप बनाया था। ‘भूत’ बनकर सड़क पर उतरे इस यूट्यूबर (youtuber) ने आईटीआई करौंदी के पास सड़क पर खड़े होकर लोगों का डराना शुरू कर दिया।

निषाद जाति पर है भाजपा व सपा की नज़र, इस वोट बैंक को लुभाने की है तैयारी….

लोग उसके बड़े बाल और सफेद कपड़ा देखकर थोड़ी देर के लिए वाकई डर गए थे। उनका डर और पूरा दृश्‍य कैमरे में रिकार्ड हो रहा था। इसी बीच यह ‘भूत’ (ghost) अचानक बाइक से जा रहे दो लड़कों के सामने आ गया। उसे देख पहले तो दोनों युवक डर गए लेकिन मामला समझ आते ही उन्‍होंने ‘भूत’ की पिटाई कर दी।

योगी सरकार का दिवाली तोहफा, अक्टूबर के वेतन संग मिलेगा बोनस….

लड़कों ने कहा कि रात के वक्‍त अचानक इस तरह सामने आने से उनके साथ दुर्घटना (accident) हो सकती थी। दोनों लड़कों की सूचना पर पहुँची पुलिस (police) ने ‘भूत’ को हिरासत में ले लिया। बाद में चेतावनी देकर उसे छोड़ दिया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता (settlement) हो गया था। 

1.36 करोड़ की ठगी , शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा को मिली राहत….

Leave A Reply

Your email address will not be published.