ताजनगरी आगरा (Agra), सुहाग नगरी फिरोजाबाद (Firozabad), भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा (Mathura) और अलीगढ़ (Aligarh) को योगी सरकार (Yogi Government) ने बड़ी सौगात दी है। इन चारों शहरों में अब फ़्री वाई-फ़ाई (Free Wi-fi) की व्यवस्था होने जा रही है।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर योगी सरकार ने किया 12 IPS Officers का ट्रांसफ़र….
सरकार की इस बड़ी सौगात से लोग बेहद उत्साहित हैं। आगरा, मथुरा, फिरोज़ाबाद और अलीगढ़ में अब लोगों को हर 500-500 मीटर यानी आधे किलोमीटर के दायरे में बीएसएनएल (BSNL) की ओर से फ़्री वाई-फ़ाई की सुविधा मिलेगी।
गांव मलाणा में आधी रात को भीषण अग्निकांड….
आगरा जोन के अंतर्गत आने वाले नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में 100 स्थानों पर 30 अक्टूबर से लोगों को फ़्री इंटरनेट (Free internet) की सुविधा मिलेगी। इन चारों शहरों में हर आधे किलोमीटर पर नागरिकों की सुविधा के लिए फ़्री वाई-फ़ाई हॉट स्पॉट (Hotspot) बनाए जाएँगे।
माँ की तेरहवीं संस्कार पर 11 बच्चियों के नाम कराई 5-5 हज़ार रुपए की FD….
अपर मुख्य सचिव नगर विकास डॉ. रजनीश दुबे ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने इस सुविधा को 30 अक्टूबर से शुरू करने के लिए कहा है। आगरा में सूरसदन, भगवान टाकीज, कमला नगर, संजय प्लेस, खंदारी, ताजगंज, आइएसबीटी, कलेक्ट्रेट, रामबाग और हरीपर्वत चौराहे पर वाई-फ़ाई इंस्टॉल (install) किए जाएँगे।