ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर योगी सरकार ने किया 12 IPS officers का ट्रांसफ़र….

0

लखनऊ। आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के मद्देनजर सूबे की योगी सरकार ने एक बार फिर 12 आईपीएस अफसरों का तबादला (IPS Transfer) किया है। कानपुर (Kanpur) और आगरा (Agra) के आईजी रेंज का भी तबादला किया गया है।

गांव मलाणा में आधी रात को भीषण अग्निकांड….

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे प्रशांत कुमार को आईजी कानपुर रेंज बनाया गया है। वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे नचिकेता झा को आईजी आगरा रेंज की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि मोहित अग्रवाल को आईजी रेंज कानपुर से हटाते हुए आईजी टेक्निकल सर्विसेज लखनऊ बनाया गया है। उधर नवीन अरोड़ा को आईजी बजट पुलिस मुख्यालय लखनऊ (Lucknow) की जिम्मेदारी दी गई है।

माँ की तेरहवीं संस्कार पर 11 बच्चियों के नाम कराई 5-5 हज़ार रुपए की FD….

इसके अलावा योगेश सिंह कमांडेंट 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली, डॉ अरविंद भूषण पांडेय को एसपी टेक्निकल सर्विसेज लखनऊ, संजय सिंह कमांडेंट द्वितीय वाहिनी पीएसी सीतापुर, कल्पना सक्सेना कमांडेंट 45वीं पीएसी गाजियाबाद, राहुल यादवेंद्र एसपी पुलिस मुख्यालय लखनऊ, राजेश कुमार सक्सेना कमांडेंट आठवीं पीएसी बरेली, भारती सिंह कमांडेंट 49वीं पीएसी नोएडा (Noida), विकास कुमार वैद्य कमांडेंट 37वीं पीएसी कानपुर नगर बनाया गया है।

शादी के लिए फरहान अहमद ने रखी धर्मांतरण की शर्त….

Leave A Reply

Your email address will not be published.