ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

पिता ने गलती पर डाँटा तो उनसे खफ़ा होकर बीकॉम के छात्र ने किया सुसाइड….

0

बरेली। शहर के निजी कॉलेज से बीकॉम (B.Com) करने वाले एक छात्र ने पिता की डाँट से नाराज़ होकर आत्महत्या (suicide) कर ली। मृतक युवक के पिता ने उसे सुबह में जल्दी नहाने को कहा था। इससे छात्र नाराज़ हो गया और उसने माँ की चुनरी से लटककर अपनी जान दे दी।

पाकिस्तानी टीम की जीत पर जश्न मनाने वाले विशेष समुदाय के लोगों पर योगी सरकार की है पैनी नज़र…..

घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। थाना प्रेमनगर की चंद्रपुरी कॉलोनी में रहने वाले नंद किशोर का बेटा विवेक कुमार दोपहर में नहाता था। बुधवार को पिता ने सुबह में जल्दी नहाने को कहा। वो पिता से बहस करने लगा। इस पर नंद किशोर ने विवके को डाँट दिया।

प्यार का चढ़ा ऐसा बुखार कि प्रेमिका को पाने के लिए अपने ही भतीजे का किया किडनैप….

जिसके चलते विवेक कुमार (21) ने माँ की चुनरी से लटककर जान दे दी। बेटे की मौत (death) के बाद घर में कोहराम मच गया। सूचना के बाद प्रेमनगर पुलिस (police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (autopsy) के लिए भेज दिया। पड़ोसियों ने बताया कि विवेक निजी कॉलेज से बीकॉम फाइनल की पढ़ाई कर रहा था। उसे घरवाले बहुत प्यार करते थे। घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज (case filed) कर लिया है।

विधानसभा चुनाव को लेकर सपा की रैली के दौरान अखिलेश यादव ने “खदेड़ा होबे” का दिया नारा….

Leave A Reply

Your email address will not be published.