बिजनौर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnaur) में शराब के लिए रुपये न देने पर बेटे ने लोहे की रॉड मारकर अपनी माँ की कथित तौर पर हत्या (murder) कर दी और बहन को गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी को गिरफ़्तार (arrest) कर लिया गया है।
जानिए आख़िर क्या है आगरा के मेहताब बाग में बनी 11 सीढ़ियों का रहस्य..??
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने दर्ज मामले के आधार पर बुधवार को बताया कि 26/27 अक्टूबर की रात लगभग 12 बजे थाना नजीबाबाद के जाफ्तागंज मोहल्ले में शुभम (35) ने अपनी माँ सविता (57) के सिर पर लोहे की रॉड (iron rod) मारकर हत्या कर दी।
कोबरा के काटने पर उसे भी पकड़कर हॉस्पिटल ले गया युवक, मचा हड़कंप….
उन्होंने कहा कि आरोपी ने माँ को बचाने का प्रयास कर रही अपनी बहन चंचल (22) पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस (police) ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है जिसने पूछताछ (inquiry) में बताया कि वह शराब पीने का आदी है और माँ कई दिन से शराब के लिए पैसे नहीं दे रही थी इसलिए गुस्से में आकर उसने अपनी माँ पर हमला कर दिया।
कानपुर में जीका वायरस तेज़ी से पसार रहा पाँव, मरीजों की संख्या हुई 19….