फ़तेहपुर। यूपी (UP) के फ़तेहपुर (Fatehpur) में एसपी राजेश कुमार सिंह पुलिस कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की है। फ़तेहपुर से 114 पुलिस कर्मी पीएम (PM) के कार्यक्रम में 25 अक्टूबर को वीवीआईपी ड्यूटी (VVIP duty) के लिए वाराणसी (Varanasi) भेजे गए थे। इनमें उपनिरीक्षकों, मुख्य आरक्षियों और आरक्षी थे। यह लोग ड्यूटी के 31 घंटे बाद भी वापस नहीं आए।
शराब का पैसा न मिलने पर निर्दयी बेटे ने रॉड से मारकर कर दी माँ की हत्या….
यह जानकारी होने पर एसपी राजेश कुमार सिंह ने बड़ी कार्यवाई करते हुए सभी अनुपस्थित कुल 114 पुलिस कर्मियों को लाइन हाज़िर (Line is here) कर दिया है। इनमें 17 दरोगा, 23 हेड कांस्टेबल और 74 कांस्टेबल हैं, जिन्हें निलंबित (suspend) किया गया है। इनको पुलिस लाइन में आमद कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
जानिए आख़िर क्या है आगरा के मेहताब बाग में बनी 11 सीढ़ियों का रहस्य..??