ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

कानपुर में जीका वायरस तेज़ी से पसार रहा पाँव, मरीजों की संख्या हुई 19….

0

कानपुर। एयरफोर्स कर्मी में जीका वायरस (Zika Virus) संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से ही विशेषज्ञों वाली स्वास्थ्य टीमों ने कानपुर (Kanpur) में डेरा जमाया हुआ है। लगातार सघन जाँच अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच विशेषज्ञों की टीमों ने जीका वायरस के संदिग्ध लक्षण वाले 9 व्यक्तियों की पहचान करते हुए उनके सैंपल जाँच के लिए लखनऊ (Lucknow) भेजा है।

निर्धारित समय अनुसार खुले और बंद हो दारू और बीयर की दुकाने – जिलाधिकारी

सभी संदिग्ध पोखरपुरवा और पर्देवनपुरवा निवासी हैं और हाल ही में विदेश यात्रा से लौटे हैं। इसके अलावा 16 गर्भवती महिलाओं की भी मॉनिटरिंग (monitoring) की जा रही है। इतना ही नहीं केंद्रीय जाँच टीम (investigation team) के अलावा डब्लूएचओ (WHO) की टीम भी जीका वायरस संक्रमण के जाँच में जुटी है।

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर आज दूसरे दिन भी हुए IPS Officers के तबादले….

उधर जीका वायरस संक्रमण की सूचना के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट पर है। दिल्ली (Delhi) से आई विशेषज्ञों की टीम ने यूपी स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर एक माइक्रोप्लान तैयार किया है। इसके तहत जीका वायरस से संक्रमित पेशेंट के घर को केंद्र बिंदू मानकार तीन किलोमीटर की रेंज में आने वाले लगभग 55 हजार घरों का सर्वे (survey) कराया जा रहा है।

लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर फैसला आज….

इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की 70 टीमों को लगाया गया है। ये टीमें 14 दिनों में दो बार घरों का सर्वे करेंगी। इसके साथ विशेषज्ञों की टीम जीका वायरस की ट्रैवल हिस्ट्री (travel history) का पता लगाएगी। इसी सर्वे के तहत 9 संदिग्ध लक्षणों वाले मरीजों के सैंपल को जाँच के लिए लखनऊ भेजा गया है।

यूपी में तेज़ी से बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, मरीजों की संख्या हुई 18 हज़ार के पार….

Leave A Reply

Your email address will not be published.