लखनऊ। दीवाली (Diwali) के मद्देनजर अंत्योदय कार्डधारकों (Antyodaya Cardholders) को तीन किलो चीनी नवम्बर में दी जाएगी। यह चीनी अक्तूबर, नवम्बर व दिसम्बर के लिए है। इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पाँच किलो गेहूँ का वितरण भी होगा। वितरण (Delivery) 3 से 15 नवम्बर तक किया जाएगा। इस संबंध में खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने आदेश जारी कर दिया है।
गाजीपुर बॉर्डर से पुलिस ने हटाए बैरिकेड….
अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार दुबे ने बताया कि दीवाली के चलते इस बार वितरण पाँच की जगह 3 नवम्बर से किया जाएगा। चीनी वितरण के संबंध में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी (Ration card portability) की सुविधा नहीं दी जाएगी, अन्त्योदय कार्डधारक अपनी मूल दुकान से ही चीनी प्राप्त कर सकेंगे। अन्त्योदय कार्डधारकों को 18 रुपये प्रति किलो की दर से चीनी दी जाएगी।
नोएडा के सिक्योरिटी गार्ड्स की गुंडागर्दी देखकर आप भी हो जाएँगे हैरान…
राशन कार्डधारकों को पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा अनुमन्य रहेगी। दुबे ने बताया कि वितरण की अन्तिम तिथि 15 नवम्बर को होगी। इस दिन आधार प्रमाणीकरण (Aadhaar Authentication) के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल ओ.टी.पी. वेरीफिकेशन (mobile OTP verification) के माध्यम से वितरण किया जाएगा।
पिता ने गलती पर डाँटा तो उनसे खफ़ा होकर बीकॉम के छात्र ने किया सुसाइड….
उचित दर दुकान पर आवश्यक वस्तुओं के वितरण का एक रोस्टर निर्धारित किया जाएगा और सभी वितरण को कम से कम आठ दिनों में विभक्त करते हुए सुविधाजनक ढंग से वितरण कराया जाएगा।
पाकिस्तानी टीम की जीत पर जश्न मनाने वाले विशेष समुदाय के लोगों पर योगी सरकार की है पैनी नज़र…..