ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर के घर छापेमारी, बरामद किए गए 1.12 करोड़ रूपए….

0

दिल्ली। केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई, CBI) ने रिश्वतखोरी (bribery) के मामले में गिरफ़्तार दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर के घर पर छापे के दौरान 1.12 करोड़ रुपए नकद बरामद किए हैं।

मलिन बस्तियों में रहने वाले गरीबों को योगी सरकार का बड़ा तोहफ़ा, 1000 में खरीद सकेंगे पक्के मकान

इस मामले में आगे की जाँच की जा रही है। सीबीआई अधिकारियों ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मैदान गढ़ी थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर भोजराज सिंह को बुधवार को 50 हज़ार रुपए की कथित रूप से रिश्वत (Bribe) लेते पकड़ा गया था। अधिकारियों ने कहा कि उनकी कार की तलाशी के दौरान, सीबीआई ने 5.47 लाख रुपए से अधिक नकद बरामद किए, जबकि उनके घर पर तलाशी के दौरान 1.07 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए।

Delhi-NCR में सांस लेना हुआ मुश्किल , AQI 350 पार….

अधिकारियों ने बताया कि आरोपों की पुष्टि के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए भोजराज सिंह को गिरफ़्तार (arrest) कर लिया। जोशी ने कहा कि गिरफ़्तार आरोपी को गुरुवार को दिल्ली (Delhi) की संबंधित अदालत में पेश किया गया। 

लखनऊ विश्वविद्यालय अब डाक के द्वारा छात्रों को उनके घर पर ही भेजेगा डिग्री….

Leave A Reply

Your email address will not be published.