नई दिल्ली। दिल्ली की हवा लगातार खराब हो रही है. इसकी वजह पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में पराली जलाने (Stubble Burning) की घटनाएं बढ़ना है। गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर इलाकों में वायु गुणवत्ता (Air Quality) ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. वहीं, शुक्रवार को हालात और भी खराब नजर आ रहे हैं। दिल्ली के वजीरपुर और गाजियाबाद के लोनी में एक्यूआई 300 के पार है।
लखनऊ विश्वविद्यालय अब डाक के द्वारा छात्रों को उनके घर पर ही भेजेगा डिग्री….
वहीं, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हालात खराब हैं। जबकि आने वाले दिनों में पराली के साथ पटाखे और बढ़ती ठंड से दिल्ली और आसपास के इलाकों की हवा में और जहर घुलने की संभावना है। बता दें कि पिछले साल दिवाली (Diwali) पर एक्यूआई 441 दर्ज किया गया था।
इसके अलावा गाजियाबाद के लोनी में एक्यूआई 360, नोएडा के सेक्टर 116 में 275 और ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 1 में 255 दर्ज किया गया है।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह विधानसभा चुनाव का बिगुल बजाने आज पहुँचे लखनऊ….