लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में डिग्री निकलवाने के लिए कई बार छात्रों को लम्बा इंतजार करना पड़ता है। ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करने के बाद डिग्री मिल तो जाती है लेकिन यह लम्बी प्रक्रिया है। इससे छुटकारा दिलाने के इरादे से इस बार लखनऊ विश्वविद्यालय नई व्यवस्था शुरू करने जा रहा है।
अब दीक्षांत (convocation) के तुरंत बाद छात्रों को उनकी डिग्री डाक से भेज दी जाएगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना ने बताया कि बीते सत्र में छात्रों से परीक्षा फॉर्म भरवाते समय ही स्थाई पता ले लिया गया था। व्यवस्था यह थी कि जो छात्र स्थाई पता नहीं देगा, उसका फॉर्म प्रक्रिया में ही नहीं जाएगा। नतीजा यह हुआ कि सत्र 2020-21 में पास होने वाले सभी यूजी-पीजी (UG-PG) छात्रों का डाटा एलयू (LU) के पास है।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह विधानसभा चुनाव का बिगुल बजाने आज पहुँचे लखनऊ….
इसलिए इस बार जैसे ही दीक्षांत समारोह हो जाएगा, उसके एक महीने के अंदर ही सभी छात्रों को उनके पते पर डिग्री (degree) मिल जाएगी। इस व्यवस्था से छात्र-छात्राओं का काफ़ी समय बचेगा और उनको काफ़ी सुविधा भी होगी।
योगी सरकार का बड़ा ऐलान, रिटायरमेंट के बाद भी 70 वर्ष तक ड्यूटी दे सकेंगे चिकित्सा शिक्षक….