ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

सीवर लाइन का ढक्कन टूट जाने पर तंग आकर नगर निगम के पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी ने जल समाधि लेने का किया फैसला….

0

गोरखपुर। नगर निगम (Municipal council) में बेतियाहाता वार्ड के पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी ने सीवर के मेन होल का ढक्कन ठीक न कराने पर गंदे पानी में जल समाधि लेने का ऐलान किया है। विश्वजीत त्रिपाठी ने सपा पार्षद दल के नेता अशोक यादव के साथ नगर आयुक्त (Municipal Commissioner) अविनाश सिंह से मुलाकात की।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह विधानसभा चुनाव का बिगुल बजाने आज पहुँचे लखनऊ….

उन्होंने कहा कि पूर्व पार्षद विष्णुकांत शुक्ल, पूर्व पार्षद विजय लक्ष्मी शुक्ल व पूर्व पार्षद हरिप्रकाश मिश्र की गली में सीवर लाइन (sever line) के मेन होल का ढक्कन टूट गया है। मजार स्थित विजय शुक्ल की गली और प्रेमचंद पार्क के पास कुष्ठ आश्रम मुख्य मार्ग के पास का भी ढक्कन टूट गया है। मेन होल को ठीक नहीं किया गया तो कभी भी बड़ा हादसा (accident) हो सकता है।

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, रिटायरमेंट के बाद भी 70 वर्ष तक ड्यूटी दे सकेंगे चिकित्सा शिक्षक….

Leave A Reply

Your email address will not be published.