ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

अमित शाह का बड़ा बयान, अबकी बार यूपी में BJP होगी फिर 300 के पार….

0

लखनऊ। भारतीय जानता पार्टी (BJP) के ‘चाणक्य’ माने जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार को लखनऊ (Lucknow) में हैं। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पार्टी की सदस्यता अभियान की शुरूआत की।

प्रियंका गाँधी का जनता से बड़ा वायदा, सरकार बनी तो किसानों के सभी कर्ज़ होंगे माफ़….

 शक्ति केंद्र संयोजक और प्रभारियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के भाजपा कार्यकताओं ने संकल्प लिया है कि यूपी (UP) में एक बार फिर बीजेपी 300 से अधिक सीटें लेकर आएगी।

लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनाया अहम फैसला….

 वे आज प्रदेश प्रभारी और चुनाव प्रभारी सहित भाजपा कोर कमेटी के साथ बैठक कर अब तक तैयारियों की समीक्षा कर रणनीति पर चर्चा करेंगे। साथ ही अवध क्षेत्र के शक्ति केन्द्र संयोजक/प्रभारियों को सम्बोधित करेगें। इसके साथ ही पार्टी के एलईडी प्रचार वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।’

सपा अध्यक्ष अखिलेश के लुभावने बोल, ज़मीनी कार्यकर्ता ही हैं मेरी सबसे बड़ी ताकत….

‘ इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, केन्द्रीय मंत्री व चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा , प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल सहित अन्य पाटी पदाधिकारी व राज्य सरकार (State Government) के मंत्रीगण भी मौजूद हैं।

बुरी ख़बर: आज से बंद हो गया BSNL कंपनी का 99 रूपए वाला पोस्टपेड प्लान….

Leave A Reply

Your email address will not be published.