ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

120 वर्षों से चली आ रही ठाकुर तिलकधारी सिंह बाल रामलीला समिति कुद्दुपुर का हुआ शुभारंभ ।

0

जौनपुर -120 वर्षो से चली आ रही ठाकुर तिलकधारी सिंह बाल रामलीला समिति कुद्दुपुर का शुभारंभ 29 अक्टूबर को हो गया । प्रभु श्रीराम के आदर्शों के बारे में हम सभी को जानना अत्यंत आवश्यक है । हम सभी जानते हैं आज के इस मॉर्डन युग में लोग हमारे इतिहास की चीजों को भूलते जा रहे है । क्योंकि हमारे सनातनी इतिहास के बारें में हमे आज तक किसी भी स्कूल में नहीं पढ़ाया गया ।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की नहीं होंगी सेमेस्टर परीक्षा, बच्चे होंगे प्रमोट….

हमें अपने सनातनी इतिहास के बारे में जो भी जानकारी मिली है , वह रामलीला या नाटक के माध्यम से ही मिली है । अब धीरे धीरे हर जगह से यह रामलीला और नाटक विलुप्त हो रहे हैं । हम सभी भाग्य वाले है जो की हमारे गांव में यह रामलीला 120 वर्षो से निरंतर चली आ रही है ।

आगरा में डेंगू के चलते नारियल पानी के दाम छूने लगे आसमान….

आपको बता दें कि कुद्दुपुर की 120 वर्षो से चली आ रही यह रामलीला ऐतिहासिक रामलीला में से एक है ,यहाँ की खास बात यह है कि यहाँ के लोग रामलीला करने और देखने के लिए अपना सारा काम धाम छोड़ कर रामलीला को देखने औऱ करने आ जाते हैं ,यहाँ के रामलीला में बड़े बुजुर्ग भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और नए कलाकारों को प्रोस्ताहन देते हैं । ।

शिवपाल यादव का बयान, यूपी वि०स० चुनाव से पहले किसी राष्ट्रीय पार्टी से गठबंधन करेगी प्रसपा….

Leave A Reply

Your email address will not be published.