आजमगढ़ वाराणसी मार्ग के बीच चंदवक पुल के पास ट्रक के चपेट में आने से अस्सी भेड़ सहित दो भेड चरवाहा की दर्दनाक मौत। करीब तीन महीने से लगातार अपने परिवार के भरणपोषण करने के लिए बिहार से आकर यूपी में परिवार से दूर पैसा कमाने के चक्कर में आए थे ।
देश के युवा भविष्य ने, भविष्य में रोगों से बचाव व लड़ने के लिए बताए हर्बल नुस्खे।
अचानक करीब तीन बजे भोर में चंदवक पुल गांव के निकट बरमलपूर के आजमगढ़ रोड के तरफ से आ रही टृक रौदते हुए फरार हो गया।
5 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सज़ा
सूचना मिलने पर चंदवक थाना क्षेत्र के थाना इंचार्ज संजय कुमार सिंह ने अपने हमराहियों समेत पहुंच कर तत्काल प्रभाव से दोनों भेड़ चरवाहा को प्राथमिक चिकित्सालय बिरीबारी लाया गया जहां डाक्टर की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्राथमिक विद्यालय की छत का प्लास्टर टूटने से 4 छात्राएँ बुरी तरह से घायल….
मौके उच्च अधिकारियों द्बारा
लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्मृति इरानी का सपा पर हमला, कहा कि सपा के शासनकाल में हुए अत्याचारों को भूली नहीं हैं महिलाएँ….