ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

अमित शाह 13 नवंबर को आजमगढ़ में विश्वविद्यालय की नींव रखेंगे, सीएम योगी….

0

लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 13 नवंबर को आजमगढ़ में एक विश्वविद्यालय की नींव रखेंगे और इस मौके पर एक विशाल रैली को भी संबोधित करेंगे। आजमगढ़ (Azamgarh) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का संसदीय क्षेत्र है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शनिवार को यह घोषणा पार्टी की बैठक में की।

पुलिस ने कबाड़ बेचने वालों के घर मारा छापा, लाखों के वाहन इंजन हुए बरामद….

उन्होंने कहा, “आजमगढ़ ने दो मुख्यमंत्रियों, मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और अखिलेश यादव की जीत सुनिश्चित की, लेकिन जिला अभी तक एक पहचान के संकट का सामना कर रहा है। हम आजमगढ़ में एक विश्वविद्यालय खोलने जा रहे हैं और इसकी नींव 13 नवंबर को अमित शाह रखेंगे।” उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से इस अवसर पर एक विशाल रैली की तैयारी शुरू करने की भी अपील की और कहा कि आजमगढ़ के लोगों को एक हवाई अड्डा (Airport) और एक्सप्रेसवे (Express way) का उपहार भी मिलेगा।

बदमाश की रंगदारी माँगने के तरीके से हैरान हुए पुलिस व व्यापारी….

Leave A Reply

Your email address will not be published.